HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासी बाबू सिंह के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। बाबू सिंह छत से गिरकर घायल हो गया था जिसका उपचार पीजीआई में चल रहा था जहां उसने अंतिम सांस ली। बता दें कि शुक्रवार को एसएफडीए हॉल के साथ डाइट छात्रावास की छत पर मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासी बाबू सिंह कार्य में जुटा हुआ था कि तभी वह छत से नीचे अनियंत्रित होकर गिर पड़ा।
जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया और उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। यहाँ व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी मीनाक्षी ने पुष्टि की है।