HNN/ मंडी
मंडी जिला के पधर उपमंडल की डलाह पंचायत के ढांड्डू गांव में
साफ-सफाई कर रही एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान महिला का संतुलन बिगड़ा और वह छत से नीचे जा गिरी। हालांकि, महिला को परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी।
मृतक महिला की पहचान ढाड्डू गांव निवासी शकुंतला देवी (55) के रूप में हुई है। वही पुलिस द्वारा महिला के शव का जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला घर के बरामदे की छत पर साफ-सफाई कर रही थी कि अचानक ही उसका पांव फिसल गया। इस कारण महिला अपना संतुलन खो बैठी और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।