HNN / हमीरपुर
ऐतिहासिक चौगान मैदान सुजानपुर में एक कार चालक को गाडी दौड़ाना भारी पड़ गया। पुलिस ने कार चालक का चालान कर उसे अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। दरअसल, लोग धूप का आनंद लेने के लिए छोटे बच्चो-बुजुर्गो के साथ ऐतिहासिक चौगान मैदान में आते है। इतना ही नही इस मैदान में छोटे बच्चे खेलने भी आते है।
रविवार को जब बच्चे मैदान में खेल रहे थे, इसी दौरान एक गाड़ी वहां आई और पूरे चौगान में काफी देर तक यहां-वहां घूमती रही। जबकि चौगान में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई हुई है। लोगो ने गाड़ी को काफी देर तक मैदान में जब घूमता हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले गाड़ी का चालान किया और चालक को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। उधर, एसएचओ सतपाल शर्मा ने कहा कि वाहन को ट्रेस करके उसका चालान काटा गया। उन्होंने कहा कि चौगान में वाहनों का प्रवेश वर्जित है।