HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही फल और सब्जियों के दामों में भी इजाफा देखने को मिला है। फल और सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है जिसका असर सीधा-सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। पहले गैस सिलेंडर फिर पेट्रोल-डीजल और अब सब्जियों और फलों के बढ़े हुए दाम लोगों को खासा परेशान कर रहे हैं। महंगाई की मार लोगों पर दिन-प्रतिदिन पड़ती ही जा रही है।
बता दें कि जो सेब पहले 120 रुपये किलो मिल रहा था अब वही 200 के करीब पहुंच गया है। अनार 100 से 150, अंगूर 100 से 120 और अन्य फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा सब्जियों के दामों में भी वृद्धि देखने को मिली है। बता दें कि नवरात्र पर माता रानी को चढ़ाने और व्रत में खाने के लिए केला और सेब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group