लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चैत्र नवरात्रों में नैना देवी मंदिर के चढ़ावे ने तोड़ा रिकार्ड

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 14, 2022

HNN/ बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं का काफी हुजूम उमड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ाया। इतना ही नहीं चैत्र नवरात्र मेलों में मंदिर में इस बार का रिकॉर्ड चढ़ावा चढ़ा है। नवरात्रों में 2,23000 श्रद्धालुओं ने मां श्री नैना देवी के चरणों में अपना शीश नवा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस दौरान न्यास को 1,23,70,856 की नकदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई। वही 205 ग्राम 17 मिलीग्राम सोना तथा 16 किलो 356 ग्राम चांदी भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। गत वर्ष 2021 में इन नवरात्रों में कुल 94000 श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया था तथा उस दौरान मंदिर न्यास को 61,69,400 रूपए नकद चढ़ावा, 168 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना तथा 7 किलो 455 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी।

परन्तु इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में गत वर्ष की तुलना में 1,29000 का इज़ाफ़ा हुआ। वही चढ़ावे के रूप में भी गत वर्ष की तुलना में 62 लाख से ज्यादा चढ़ावा मां के दरबार में दर्ज किया गया। जबकि 37 ग्राम सोना तथा 9 किलो से ज्यादा चांदी श्रद्धालुओं ने गत वर्ष की तुलना में ज्यादा चढ़ाई।

Join Whatsapp Group +91 6230473841