लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चूड़धार यात्रा पर गई महिला की तबियत बिगड़ी, स्ट्रेचर पर 7 किमी पैदल पहुंचाया गया अस्पताल

PARUL | 5 अक्तूबर 2024 at 2:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/हरिपुरधार

जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर गई एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे तुरंत स्ट्रेचर पर 7 किलोमीटर पैदल उठाकर सराहां के साथ लगते मड़ाहलानी में सड़क तक पहुंचाया गया। जहां से उसे आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है।दरअसल, 3 अक्तूबर को नीलम शर्मा पत्नी अजय शर्मा (38) निवासी गांव व डाकघर जमटा, तहसील नाहन जिला सिरमौर अपनी दो बहनों के साथ चूडधार यात्रा पर निकली थी।बताया जा रहा है कि नीलम शर्मा पहले से कुछ बीमार थीं।

अचानक उनके मन में भी चूडधार जाने की इच्छा जगी। वह चूड़धार पहुंचीं और 4 अक्टूबर की सुबह शिरगुल महाराज के दर्शन भी किए।इसके बाद नीलम शर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अचानक घबराहट हुई।उल्टियां लगीं और रक्तचाप निम्न हो गई।इसके बाद चूडधार में तैनात पुलिस जवान अखिल कुमार ने चूड़धार सेवा समिति के कर्मचारियों को सूचना दी।लिहाजा, रोशनलाल शर्मा, सोहन सिंह ठाकुर व पंकज आदि ने नीलम को स्ट्रेचर और एक सीढ़ी की सहायता से 7 किमी उठाकर पीड़ित को सराहां के मड़ाह लानी तक पहुंचाया।जहां से उन्हें आगामी उपचार के लिए सीधे IGMC शिमला ले जाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा ने बताया कि महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसे सेवा समिति के कर्मचारियों ने उठाकर पैदल ही सड़क तक पहुंचाया।महिला को आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है।उन्होंने बताया कि सेवा समिति के कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ साथ ऐसे समय में हमेशा श्रद्धालुओं की मदद करते आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चूड़धार की यात्रा के लिए अब मेडिकल फिटनेस के साथ साथ नौहराधार पुलिस चौकी में पंजीकरण और वेरिफिकेशन कराना जरूरी है।इससे पहले 10 मई को भारतीय मूल की अमेरिकी महिला की भी तबियत बिगड़ गई थी, जिसे प्रशासन ने हेलीकाप्टर की मदद से रेस्क्यू किया था।इसके बाद मेडिकल फिटनेस और पंजीकरण कराना जरूरी कर दिया गया है।उन्होंने चूड़धार आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से आह्वान किया कि वे प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]