लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चूड़धार यात्रा के दौरान भटकी दो विदेशी महिलाएं, हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

Ankita | 11 मई 2024 at 12:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि भारतीय मूल की दो विदेशी महिला पर्यटकों का आज शनिवार सुबह सिरमौर जिला के चूड़धार की “तीसरी” से वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से सफल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू की गई इन दो महिला पर्यटकों की शुक्रवार कल शाम चूड़धार के तीसरी में घने जंगल में फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी।

जिसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने इनके रेस्क्यू के लिए तुरंत आवश्यक प्रबंध करने आरंभ किए। उपायुक्त ने बताया कि रेस्क्यू की गई इन दो महिला में एक का नाम रिचा अभय सोनावाने है जिनका जन्म 10 अप्रैल 1980 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ है और इनके पास यूएसए का पासपोर्ट है। इसी प्रकार दूसरी महिला का नाम सोनिया रतन है जिनका जन्म भी भारत में 5 अप्रैल 1978 को हुआ है और इनके पास भी यूएसए का पासपोर्ट है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के अनुसार, इस महिला की स्पाइनल सर्जरी हुई है और इनको स्पाइनल इंजरी है। उन्होंने कहा कि इन दो महिला पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचा दिया गया है जहां पर इनका उपचार किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जैसे ही कल शाम करीब 4 बजे इन दो महिलाओं की तीसरी में मदद पहुंचाने की सूचना मिली, तुरंत एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ को पुलिस, चिकित्सकों व अन्य अधिकारीयों की टीम के साथ मौके पर रवाना कर दिया गया।

सुमित खिमटा ने बताया कि लेडी डॉक्टर शालिनी नेगी और मेडिकल टीम रात को ही तीसरी पहुंच गई और इस पर्यटकों को स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मेडिकल सेवा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि एसडीआएफ की टीम आज सुबह पांच बजे चूड़धार पहुंची और रेस्क्यू अभियान को मुकम्मल किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें