लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चुनावों के बाद एकाएक 40 से 50 प्रतिशत बढ़ी महंगाई- नरेश चौहान

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 11, 2022

HNN/ शिमला

प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के प्रति कतई गंभीर नही है। आज जिस प्रकार से डीजल-पेट्रोल एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो रही है उससे आम व गरीब लोगों के जीवन में व्यापक असर पड़ रहा है। सरकार के पास इसे रोकने के न तो कोई उपाय ही है और न ही कोई नीति है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने आज यहां मीडिया को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रदेश के दौरे पर उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए भाजपा से जानना चाहा कि वह बताए कि वह करोड़ो खर्च कर यह कैसा उत्सव मना रहे है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर सरकारी मशनरी के दुरुपयोग करने व सरकारी धन को फिजूलखर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नड्डा का बढ़ती महंगाई पर कोई बात न करने से साफ है कि उन्हें लोगों की समस्याओं से कोई लेनादेना नही है। उन्होंने कहा कि आज खाने की वस्तुओं, सब्जियों यहां तक कि नींबू के भाव जिस प्रकार से बढ़ रहे है वह सब अब आम लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। यूपीए के समय महंगाई पर घड़याली आंसू बहाने वाले भाजपा नेताओं को आज यह महंगाई नजर नही आ रही।

नरेश चौहान ने देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई की दर पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज पांच राज्यों के चुनावों के बाद एकाएक 40 से 50 प्रतिशत महंगाई बढ़ी है। यहां तक कि जीवन रक्षक दवाओं के मूल्यों में भी बढ़ोतरी हुई है। चौहान ने सरकार से बढ़ती महंगाई से राहत देने की मांग करते हुए कहा है कि देश व प्रदेश के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार को कोई प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है जिसे वह नही उठा रही है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841