चिट्टे की खेप सहित 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

HNN / बिलासपुर

घुमारवीं में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक के कब्जे से नशे की खेप बरामद की हैं। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम छोटा भडेग की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को अंधेरी रात में सड़क पर घूमता हुआ देखा।

जब पुलिस ने युवक को अपने पास बुलाया तो युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वहीं से भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने थोड़ी ही दूरी पर युवक को पकड़ लिया और उसकी शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।


Posted

in

,

by

Tags: