चिट्टा रखने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

HNN / सोलन

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोलन सपना पांडे की अदालत ने चिट्टा रखने के आरोपी शिमला निवासी करण की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने 11 अक्तूबर 2022 की रात को शिमला के तीन युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान शिमला निवासी करण, रिपुल और यशपाल के रूप में हुई है। इसके बाद मामला अदालत में पहुंचा, जहां इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ की गई और हिरासत में लिया गया। इसके बाद इनमें से एक आरोपी करण ने जमानत याचिका को लेकर कोर्ट में अपील की थी।

लेकिन कोर्ट ने तथ्यों को देखते हुए कहा कि यह युवक जमानत के बाद फिर से नशे से संबंधित चीजों का इस्तेमाल कर सकता है ऐसे में इसकी जमानत याचिका को खारिज किया जाता है।


Posted

in

,

by

Tags: