HNN / ऊना
हिमाचल प्रदेश में चल रहे श्रावण अष्टमी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में जहां सोमवार को 9200 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी भरी, तो वहीं दूसरे दिन श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।
श्रावण अष्टमी मेले से पहले जहां चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही थी तो वही श्रावण अष्टमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या के साथ साथ कतारें भी कम होने लग गई है। इसका सबसे बड़ा कारण मंदिर में कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीन की डबल डोज का सर्टिफिकेट ना होना है। बता दें कि मंदिर में केवल उन्ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास या तो वैक्सीन की डबल डोज का परिणाम पत्र है या फिर कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट।