HNN/ ऊना
उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में वीकेंड पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मां के दर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब मां के दर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मंदिर न्यास का खजाना फिर से भरने लगा है। उधर, मां के दर भक्तों की भीड़ से होटल व्यवसायियों और दुकानदारों का काम भी धीरे-धीरे पटरी पर दौड़ने लगा है। बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
रविवार को तकरीबन 14000 श्रद्धालु मां के चरणों में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान लंबी-लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालुओं ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मंदिर में माथा टेका। किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group