HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। खासतौर पर शनिवार और रविवार को दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवंबर की बात करें तो इस माह में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में दिल खोलकर चढ़ावा अर्पित किया है। कड़कती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के मन में मां की आस्था कम नहीं हुई है।
चिंतपूर्णी मंदिर में नवंबर में मंदिर न्यास को 2.53 करोड़ रुपये नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। इसके अलावा ऑनलाइन भी श्रद्धालुओं ने माता रानी के चरणों में चढ़ावा भेंट किया है। उधर, मंदिर अधिकारी बलबंत सिंह ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में भी श्रद्धालुओं ने करोड़ों का चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया है।