Devotees-donating-freely-in.jpg

चिंतपूर्णी मंदिर में दिल खोलकर दान कर रहे श्रद्धालु, अब सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया….

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालु यहां पहुंच कर न केवल माता के दर पर शीश नवा रहे हैं बल्कि दिल खोलकर चढ़ावा भी मां के चरणों में अर्पित कर रहे हैं। श्रद्धालु माता के चरणों में ना केवल नकदी बल्कि सोना-चांदी भी अर्पित कर रहे हैं।

बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर में ना केवल प्रदेश बल्कि देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। मां की आस्था श्रद्धालुओं के मन में इतनी है कि वह मां को दिल खोलकर दान भी करते हैं। बीते कल भी सोलन जिले के परवाणू निवासी परिवार ने माँ को सवा किलो चांदी का छत्र अर्पित किया था जिसकी कीमत 80 हजार के लगभग बताई जा रही है।

परवाणू निवासी नरेंद्र मित्तल और उनकी पत्नी सुदेश मित्तल बीते कल मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे थे। यहां पहुंच कर पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की और उसके बाद चांदी का छत्र मां को भेंट किया।


Posted

in

,

by

Tags: