HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान मौसम साफ रहने से लोगों को गर्मी से निजात मिलने के आसार ना के बराबर ही है। जी हां, मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत 4 दिनों तक प्रदेशभर में धूप खिलेगी और तापमान में और अधिक उछाल आएगा।
इस दौरान मौसम विभाग ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कुछ स्थानों में पांच से आठ अप्रैल तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाने वाली है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ो तक इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आगामी दिनों में भी बारिश के आसार नहीं है ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
Join Whatsapp Group +91 6230473841