चाय की दुकान से पुलिस ने पकड़ी 11 पेटी अवैध शराब

BySAPNA THAKUR

Nov 2, 2021

HNN/ संगड़ाह

पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पीपलीघाट में पुलिस द्वारा बाउननल-बाग मार्ग पर एक चाय की दुकान से 11 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई।‌ संगड़ाह पुलिस ने सोमवार सांय की गई छापेमारी के दौरान धर्म सिंह उर्फ चंडू की चाय की दुकान से यह शराब बरामद की।

सूत्रों के अनुसार हिमाचल में सरकारी दुकान अथवा ठेकों मे बेची जा सकने वाली यह शराब की खेप संगड़ाह क्षेत्र के ही किसी ठेके से ली गई थी। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, धर्म सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा- 39 (1) ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और तहकीकात जारी है।

The short URL is: