HNN / कुल्लू
गर्मियां शुरू होते ही प्रदेश में आगजनी की घटनाएं भी बढ़नी शुरू हो गई है। प्रदेश में कहीं ना कहीं रोज अग्निकांड हो रहा है और लोगों को लाखों का नुक्सान हो रहा है। अब घटना जिला कुल्लू में पेश आई है जहां एक चाय की दुकान में अचानक आग भड़क गई।
अग्निकांड में पीड़ित को करीब 1.50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। घटना बिजली के शाॅर्ट सर्किट की वजह से बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आग 4 कमरों वाले स्लेटपोश दोमंजिला मकान में संचालित की जा रही चाय-पान की दुकान में लगी थी। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान, टीवी व फ्रिज आदि भी जल गए। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तथा करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति को जलने बचा लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group