HNN / ऊना
जिला ऊना के गगरेट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान में दबिश देकर अवैध देशी शराब बरामद की हैं। वहीं पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक दुकानदार चाय की दुकान की आड़ में शराब का धंधा करता है।
इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापामारी कर 24 बोतल देसी शराब बरामद की हैं। पुलिस ने मुसम्मी मेकमिल निवासी विकास कलौनी हाउस नंबर 1011 ए थाना प्रेम नगर तहसील नवाजगंज ज़िला बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ आबकारी कराधान एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की है।