HNN / बिलासपुर
उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सरयून के तहत आते गांव चलैहली में एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। वही , मकान के साथ लगती गौशाला भी आग की भेट चढ़ गई। आग लगने से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। गनीमत यह रही कि आग की चपेट में घर का कोई सदस्य व गौशाला में बंधे मवेशी नहीं आए, वरना बड़ी घटना हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार घटना वीरवार दोपहर की है। यहां एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। हवा के तेज रुख के चलते साथ लगती गौशाला भी आग की चपेट में आ गई और चंद मिनटों में राख के ढेर में तब्दील हो गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने गांव वालों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत के रूप में 5-5 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।