HNN / सोलन
जिला सोलन में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह अपनी जान की परवाह किए बिना चलती लाइन से ही विद्युत तारों पर हाथ साफ कर रहे हैं। मामला विद्युत उपमंडल धर्मपुर और परवाणू का है। यहां चोरों ने चलती लाइन से 450 मीटर विद्युत तार पर हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने जल शक्ति विभाग की थ्री फेस की दो मोटरे भी चुरा ली।
जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड के जेई अनिल कुमार ने बताया कि देर रात भोजनगर के साथ लगते गांव टिकरी के समीप अज्ञात शातिरों ने 1.35 किलोमीटर क्षेत्र से चलती लाइन से 450 मीटर विद्युत तार पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरी हुई तार की कीमत बाजार में करीब 80,000 रुपये है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
साथ ही उन्होंने पेयजल योजना की लाइन समेत वहां स्थित थ्री फेस की दो मोटरों को भी चोरी कर लिया। उधर, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिए गया है। जल्द ही शातिर पुलिस की हिरासत में होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group