Sudden-fire-broke-out-in-a-.jpg

चलती कार में अचानक लगी आग, धूं-धूं कर जली

HNN/ कांगड़ा

जिला कांगड़ा के घुरकड़ी चौक के पास एक चलती कार में अचानक ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी गाड़ी को चपेट में लेकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। वही गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों ने समय रहते बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। हालांकि अभी तक कार में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी अनुसार, नैनो कार में सवार होकर दो व्यक्ति कहीं जा रहे थे कि तभी जैसे ही गाड़ी घुरकड़ी चौक के पास पहुंची तो वाहन ने आग पकड़ ली। गाड़ी से धुआं उठता देख अंदर सवार दोनों व्यक्ति आनन-फानन में बाहर निकल आये और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका।


Posted

in

,

by

Tags: