Charas-recovered-from-car.jpg

चरस सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा 24 वर्षीय युवक

HNN/ मंडी

मंडी स्थित बल्ह पुलिस ने चरस की खेप सहित एक युवक को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बल्ह पुलिस के मुख्य आरक्षी रजत कुमार की टीम नागचला क्षेत्र में जब गश्त कर रही थी तो 24 वर्षीय बिमलू राम निवासी गांव ग्रामण डाकघर थलटूखोट तहसील पधर जिला मंडी की गतिविधियों पर संदेह हुआ।

इस दौरान चलखा के समीप फोरलेन पर युवक पैदल ही कहीं जा रहा था। पुलिस ने जब उसे पकड़ कर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से चरस बरामद हुई जो कि 291 ग्राम पाई गई। लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया।


Posted

in

,

by

Tags: