HNN/ शिमला
जिला पुलिस ने चरस और अफीम के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पहला मामला सुन्नी थाना का है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सुन्नी में मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चाय की दुकान की आड़ में नशा तस्करी कर रहा है।
लिहाजा पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने रामलाल की चाय की दुकान में दबिश दी। इस दौरान यहां से 53 ग्राम चरस व 51 ग्राम अफीम बरामद हुई। दूसरा मामला सदर थाना शिमला का है। यहां पुलिस ने गश्त के दौरान शिमला की सब्जी मंडी में एक व्यक्ति से 15.250 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान नोहरा चौपाल निवासी चेत रात के रूप में की गई है।
डीएसपी हेड क्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस और अफीम बरामद की है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उन्हें हिरासत में ले लिया है।