people-with-chronic-disease.jpg

चरम रोग की चपेट में आ रहे लोग, अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे मरीज

HNN/ सोलन

सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही लोग तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आने लग पड़े हैं। इनमें से एक है चरम रोग। जिला में लोग चर्म रोग की चपेट में आ रहे हैं। आलम यह है कि जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ और बद्दी में बड़ी संख्या में लोग इस रोग की चपेट में आने से अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। वही चर्म रोग के बढ़ रहे मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है तथा लोगों से साफ-सफाई बरतने की अपील की जा रही है।

बता दें, अस्पताल में रोज़ाना 50 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। यह रोग परिवार में एक व्यक्ति से दूसरे में फैल रहा है, जिससे रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। लोग स्केबिस, फंगल एलर्जी (दाद), छाइयां, सोरायसिस, डेंडरफ आदि की शिकायत लेकर आ रहे हैं। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी जा रही है।

उधर, बद्दी अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर गुलियानी ने बताया कि सर्दियों में चर्म रोगियों की संख्या बढ़ना आम बात है। कुछ लोग बिना डॉक्टरों की सलाह के केमिस्ट से दवाएं ले रहे है, जिससे रोग कम होने की बजाए बढ़ रहा है। ऐसे में रोगी सीधा केमिस्ट के पास न जाकर विशेषज्ञ की सलाह से इसका उपचार करवाएं। इसके साथ ही इससे बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा तोलिया और साबुन का अलग से इस्तेमाल करें।


Posted

in

,

by

Tags: