लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा ज़िला परिषद की विशेष बैठक आयोजित

Shailesh Saini | 25 मार्च 2025 at 9:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डॉ नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए अहम निर्णय

हिमाचल नाऊ न्यूज़ चंबा

ज़िला परिषद अध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आज जिला परिषद कार्यालय के सभागार में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्ष 2024-25 के आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा करने के अलावा विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में मनरेगा सेल्फ 2025-26 का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित सेल्फ में विकासखंड जिला के सभी विकास करो के तहत 73619 कार्यों के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 में 375 करोड़ रूपयों के कार्य शामिल है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत बनाई गई विभिन्न स्थाई समितियों के निर्णय अनुसार बैठक का आयोजन करना सुनिश्चित बनाया जाएगा।साथ ही बैठक में यह भी चर्चा की गई कि विभागीय सहायक अभियंता द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अधीन निर्माणाधीन विभिन्न विकासात्मक कार्यों के निरीक्षण के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाए।चर्चा की गई बैठक में जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मचारी की समय अवधि खत्म होने पर यह निर्णय लिया गया कि कर्मचारी विभाग की आवश्यकता अनुसार कार्य करता रहेगा जिसके लिए बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में उपाध्यक्ष हकम सिंह, अध्यक्ष पंचायत समिति चम्बा गुरुदेव, खंड विकास अधिकारी भरमौर रमनवीर सिंह चौहान,खंड विकास अधिकारी मैहला बशीर खान सहित जिला परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]