पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर लंगर लगाकर लोगों का पेट भरने वाले जगदीश लाल आहूजा का बीते रोज़ निधन हो गया है। सेक्टर 23 में रहने वाले 85 वर्षीय पद्मश्री जगदीश लाल आहूजा दो दशक से अधिक समय से पीजीआई अस्पताल के बाहर प्रतिदिन मरीजों और उनके परिचारकों को मुफ्त भोजन परोसते थे।
“पद्मश्री” से सम्मानित जगदीश लाल आहूजा का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया तथा चंडीगढ़ के सेक्टर 25 श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। लंगर बाबा के नाम से मशहूर आहुजा ने पीजीआई के साथ ही जीएमएसएच-16 और जीएमसीएच-32 के सामने भी लंगर लगाकर लोगों का पेट भरा है। 40 सालों से लंगर बाबा सेवा कर रहे थे।