लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंडीगढ़ में हुई हाटी समुदाय की विशेष बैठक में हुई समीक्षा

NEHA | 23 सितंबर 2024 at 3:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी रखा गया एजेंडा

यूटी चंडीगढ़ में हाटी समुदाय की विशेष बैठक सोमवार को। सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हाटी समिति चंडीगढ़ ईकाई के अध्यक्ष महेंद्र चौहान ने की। बैठक में समिति की वर्तमान टीम की समीक्षा और नई कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर चर्चा भी हुई।

आयोजित बैठक में समिति के कोष और बैठक के कार्रवाई रजिस्टर पर भी गहनता के साथ चर्चा हुई। अध्यक्ष महेन्द्र चौहान ने कहा कि हमारा संगठन आज बुलंद आवाज के साथ निर्णायक स्थिति में संगठित रूप से खड़ा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा किहाटी वर्ग का जनजाति का दर्जा हमें वैधानिक रूप से मिला है मगर प्रदेश में अभी तक हमें आरक्षण के लाभ से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बगैर किसी राजनीतिक पक्षपात के सहयोग से संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही एक दिन यह क्रांति एक न्यायोचित माँग को दशा और दिशा भी देगी।

बैठक में केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फकीरचंद चौहान, समिति के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, अधिवक्ता नेहा तोमर, प्रवेश शर्मा, सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ यूथ विंग के प्रधान किरणेश चौहान सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।इस बैठक के अंत में आगामी 10 नवंबर 2024 को नई टीम के गठन के लिए तारीख का ऐलान किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें