HNN/ मंडी
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे शुक्रवार देर रात से ही वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़ा हुआ है जिससे वाहन चालकों की चिंता बढ़ी हुई है। आज सुबह से ही मार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं जिसमें सवार लोगों को भी भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। हालांकि मौके पर मशीनरी तैनात की गई है जो कि मार्ग पर पड़े पत्थरों और मलबे को हटा रही है।
बता दें, आधी रात को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील के पास लैंडस्लाइड हो गया। इस दौरान पहाड़ी से मलबा और पत्थर भारी मात्रा में सड़क पर गिर गए जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। हालांकि, जिला प्रशासन ने मंडी से कुल्लू जा रहे वाहन चालकों को वाया शिवाबधार, कटौला, बाजौरा मार्ग इस्तेमाल करने व कुल्लू से मंडी की ओर या फिर चंडीगढ़ की ओर जा रहे वाहन चालकों को पंडोह से वाया गौहर चेल चौक से आने जाने की हिदायत दी है।