HNN / बिलासपुर
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गतवाड़ पंचायत के ठंड़ोडा में 13 लाख 20 हजार रुपए की लागत से बनी पशु औषधालय भवन का उद्धघाटन कर जनता को समर्पित किया और 3 लाख की लागत से बनी मेन सड़क से लंझता सर्म्पक सड़क का भी उद्घाटन किया। उन्होंने एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर जिला में मुख्यमन्त्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को माह अगस्त 2022 तक 16,880 अतिरिक्त मुफत रिफिल व 4201 लाभार्थियों को दूसरा अतिरिक्त गैस रिफिल वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह से अगस्त माह 2022 तक जिला में कुल 10,48,29,850 रूपये राशि के खाद्यान्न विभिन्न श्रेणियों के 1,16,286 राशनकार्ड धारकों 4,32,014 उपभोक्ताओं को 242 हिम सुविधा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में आमजन को सड़क की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए 20 से अधिक सडको को अपग्रेड किया गया। जिसमें 1 करोड़ 28 लाख 34 हजार की लागत से कोट से कंगरी वाया बल्ही सड़क, 3 करोड़ 5 लाख 34 हजार हंगार-चोखणा-बद्धाघाट सड़क, 14 करोड़ 68 लाख 14 हजार दधोल-लदरौर-जाहू वाया हटवाड़ सड़क, 2 करोड़ 52 लाख 18 हजार मैहरन-नैण-जलौन-तलाई-कोली बस्ती टकरेड़ा सड़क को अपग्रेड किया गया।
वही, 5 करोड़ 28 लाख 07 हजार पनोह – टकरेडा – तरोंतड़ा -घुमारवीं सड़क, 5 करोड़ 55 लाख 42 हजार से रोहन पुल से लैहड़ी – सरेल – डुमैहर -लदरौर सड़क, 2 करोड़ 62 लाख से गदेडू – भब्बा – कवाल – कोटला-बाड़ी-मझेडवां सड़क, 1 करोड़ 85 लाख 28 हजार नेशनल हाइवे – 103 से भगड़वान सड़क घुमारवीं, 5 करोड़ 70 लाख से टिक्कर सिल्ह वाया मरहोल-सोई -रोपड़ी सड़क, 5 करोड़ 41 लाख से डंगार-चोखणा रोड से ढलोह जोल दरव्योड़ा स्कूल हमीरपुर जिला की सीमा तक सड़क, 3 करोड़ 91 लाख 70 हजार से लेठवीं-लंझता-बेला सड़क, 4 करोड़ 58 लाख 51 हजार से तरौंतडा-दाबला सड़क को अपग्रेड किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group