dead-1.jpg

घायल अवस्था में मिले व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, हत्या का आरोप

HNN/ सोलन

जिला सोलन के भराड़ी घाट में घायल अवस्था में मिले व्यक्ति ने आईजीएमसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ मृतक व्यक्ति के बेटे ने पिता की हत्या का अंदेशा जताया है तथा पुलिस प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।

प्रकाश चंद ने बताया कि कैलाश चंद उसके पिता को अपने होटल में लेकर गया था और यहां उसने पिता की बेरहमी से पिटाई की। इसी बीच 14 अक्तूबर की शाम को उसके पिता नीकू राम घायल अवस्था में गौशाला के पास मिले थे जिन्हें अर्की अस्पताल ले जाया गया था परंतु यहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।

जहां जख्मों के घाव ना सहते हुए उसके पिता ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति के बेटे ने कैलाश पर उसकी पिता की हत्या का आरोप लगाया है तथा प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।


Posted

in

,

by

Tags: