HNN/ सोलन
जिला सोलन के भराड़ी घाट में घायल अवस्था में मिले व्यक्ति ने आईजीएमसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ मृतक व्यक्ति के बेटे ने पिता की हत्या का अंदेशा जताया है तथा पुलिस प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है।
प्रकाश चंद ने बताया कि कैलाश चंद उसके पिता को अपने होटल में लेकर गया था और यहां उसने पिता की बेरहमी से पिटाई की। इसी बीच 14 अक्तूबर की शाम को उसके पिता नीकू राम घायल अवस्था में गौशाला के पास मिले थे जिन्हें अर्की अस्पताल ले जाया गया था परंतु यहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जहां जख्मों के घाव ना सहते हुए उसके पिता ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति के बेटे ने कैलाश पर उसकी पिता की हत्या का आरोप लगाया है तथा प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group