HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना गगल के अंतर्गत ढगवार के वार्ड नंबर-एक में शातिरों ने घर में सेंध लगाकर आभूषणों सहित हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वही पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। ढगवार निवासी किरण कुमारी पत्नी संतोष कुमार के घर में शातिरों ने दिनदहाड़े सेंधमारी कर डाली।
इस दौरान चोर किसी को भी घर पर ना पाकर अंदर घुस गए और 45 हजार की नकदी समेत 13000 के गहनों पर हाथ साफ कर गए। परिवार के सदस्य जब वापस लौटे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि घर पर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और हजारों की नकदी सहित गहने गायब थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। गगल थाना प्रभारी पुष्पराज ने पुष्टि की है।