HNN / मंडी
जिला मंडी के सुंदर नगर में एक 15 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। जब परिजनों को किशोर का कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप सिंह गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा बग्गी क्षेत्र में अपने चाचा के घर रहता है।
वह पास ही बने निजी स्कूल में पढ़ाई करता है। रोज की तरह वह कल भी घर से स्कूल के लिए निकला। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो उन्होंने स्कूल अध्यापकों से उसके बारे में पूछताछ की। इस दौरान अध्यापकों ने बताया कि वह आज स्कूल आया ही नहीं था। इसके बाद उन्होंने उसके दोस्तों से भी पूछताछ की लेकिन किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं था।
इसी दौरान उसके चाचा को उसका स्कूल बैग नहर के किनारे बरामद हुआ, जहां से वह स्कूल जाता था। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।