HNN/ मंडी
सरकाघाट हलके की गुहमु पंचायत के जखेड़ गांव में शातिरों ने एक घर में सेंध लगा डाली। इस दौरान शातिर घर से नकदी सहित लाखों के आभूषण उड़ा कर ले गए। चोरों ने इस वारदात को अंजाम तब दिया जब घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इस दौरान शातिर दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर अंदर घुस गए।
अंदर घुसने के बाद चोरों ने अलमारी के लॉक को तोड़कर उसमें रखी छह हजार नकदी, दो अंगूठियां, चांदी की पायल की दो जोड़ियां, तीन जोड़ी चांदी के कंगन और एक कलाई की घड़ी चुरा ले गए। वही परिवार के सदस्य जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था तथा अलमारी से नकदी सहित लाखों के गहने गायब थे।
जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।