HNN/ कांगड़ा
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत चौकी ठाकुरद्वारा के तहत पुलिस ने एक घर में दबिश देकर हेरोइन की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने शिमला देवी पत्नी जनक राज निवासी गांव मीलवां तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।
नार्कोटिक्स सेल नूरपुर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान जब टीम ने मीलवां में एक घर में दबिश दी तो तलाशी के दौरान 6.47 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एसडीपीओ नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि मीलवां में एक महिला घर में नशीले पदार्थो का धंधा करती है। लिहाजा जब महिला के घर की तलाशी ली गई तो हेरोइन की खेप बरामद हुई।