2 महीने पहले हुई थी लापता, शव को देखकर उड़े होश
HNN / कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में 2 महीने से लापता चल रही युवती घर से महज 1 किलोमीटर दूर नाले में मृत अवस्था मे मिली है। युवती के शव को देखकर जहां लोगों के होश उड़ गए तो वहीं इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जब बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर जा रहा था तो उसने नाले में एक शव देखा। शव को देखकर व्यक्ति ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
व्यक्ति की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की गई तो पता चला की यह युवती 4 अक्टूबर से घर से अचानक लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवाई थी।
हालांकि परिजनों ने अभी तक किसी के ऊपर कोई शक जाहिर नहीं किया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।