Tractor-drivers-body-recov.jpg

घर लौट रहे व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत

HNN/ मंडी

जिला मंडी के धर्मपुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार, रामचंद्र (59) पुत्र शालीराम निवासी धर्मपुर घनाला पंचायत रोज की तरह काम करने के बाद अपने घर की ओर लौट रहा था।

इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह ढांक में जा गिरा। जब रामचंद्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन चिंतित हो गए। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। अगली सुबह जब ढांक के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर रामचंद्र पर पड़ी तो उसने इसकी सूचना तुरंत उसके परिजनों को दी।

जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने रामचंद्र को अस्पताल पहुंचाना चाहा परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल संधोल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि वह मामले की गहनता से जांच कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags: