HNN / मंडी
जिला मंडी के गोहर में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय ओम चंद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ओम चंद और उसकी पत्नी के बीच आए दिन बहस बाजी होती रहती थी जिसके चलते उसकी पत्नी रिश्तेदार के घर रहती थी। ओम चंद ने करवा चौथ के दिन घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
जब मृतक युवक की मां ने उसे खाना खाने के लिए आवाज लगाई तो कमरे से कोई जवाब नहीं आया। जब मां ने काफी देर तक दरवाजा खटकाया तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा, उनके पांव तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और पड़ोसियों ने इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दी।
गौहर पुलिस थाना प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।