HNN / कांगड़ा
हिमाचल में देर रात जिला कांगड़ा एक विशालकाय अजगर अचानक घर में घुस गया। गनीमत यह रही कि अजगर ने किसी को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में देर रात अचानक एक विशालकाय अजगर घर में आ गया।
जब अंदर सो रहे लोगों ने अजगर को देखा तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात चले इस ऑपरेशन में आखिरकार वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि 1 साल में करीब इस क्षेत्र से 10 अजगर रेस्क्यू किए जा चुके हैं।