घर में घुसकर युवक ने नाबालिग से की छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

BySAPNA THAKUR

Oct 20, 2021

HNN/ ऊना

उपमंडल हरोली के तहत एक गांव में घर में घुसकर युवक द्वारा नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित लड़की के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। लिहाजा, पुलिस ने भी गांव के ही 26 वर्षीय आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

महिला पुलिस थाना ऊना को दी गई शिकायत में 14 साल की किशोरी के परिजनों ने बताया कि गांव का ही एक युवक उनके घर में घुसकर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवक ने बेटी के साथ अश्लील हरकतें की तथा उसका मुंह भी अपने हाथ से बंद कर दिया।

आवाज सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग से छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।

The short URL is: