HNN/ कांगड़ा
मौजूदा समय में शातिर लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। एक नया मामला जिला कांगड़ा के धर्मशाला का है, यहां एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। बता दें युवक ने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कमाई करने के चक्कर में 11 लाख रुपए गवां दिए है।
पीड़ित सुमित कुमार निवासी भवारना ने इस बाबत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे नौकरी करने का ऑफर आया, जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान युवक को एक यूट्यूब चैनल की प्रोमोशन करने का टास्क दिया गया था। युवक ने पहले 5000 रुपये लगाए यानी इन्वेस्ट किए थे, जिसके चलते उसे पहले टास्क को पूरा करने पर शातिरों की ओर से छह हजार रुपए दिए गए।
इसके बाद वह उनके झांसे में फंस गया। युवक ने करीब पांच-छह अलग-अलग किस्तों में शातिरों के खाते में 11 लाख रुपये जमा करवा दिए लेकिन उसे इसके बदले किसी प्रकार का कोई बोनस आदि नहीं दिया गया। एएसपी साइबर क्राइम प्रवीन धीमान ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group