घर पर गिरी आसमानी बिजली, दीवारों में आई दरारें तो बिजली के उपकरण हुए खराब…

HNN/ ऊना

उपमंडल अम्ब की सूरी पंचायत के पलोह गांव में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है। यहां मौसम ने एकाएक करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई। गर्जना के साथ ही पवन कुमार निवासी पलोह के घर पर बिजली गिर गई जिससे दीवारों में दरारे आ गई।

इतना ही नहीं आसमानी बिजली गिरने से बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज, पंखे, लाइटें आदि जल गए। वही बिजली गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों में भी हड़कंप मच गया तथा वह बाहर की ओर भागे। हालांकि गनीमत यह रही कि इससे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

हालांकि पीड़ित परिवार के बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं जिससे उन्हें लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। उधर, तहसीलदार अम्ब अनिल कुमार ने बताया कि नुक्सान का आकलन कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: