HNN/ सोलन
सोलन स्थित औद्योगिक नगरी परवाणू में एक बार फिर चोरी की वारदात पेश आई है। यहां से शातिर अब बाइक उड़ा ले गए हैं। वही पीड़ित ने इस बाबत परवाणू पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में मुकेश कुमार निवासी मंझोल डाकघर नयाग्राम तहसील कसौली जिला सोलन ने बताया कि उसने अपनी बाइक (HP-15-A-9629) धग्गड़ गांव में राम गोपाल शर्मा के घर के सामने पार्क की हुई थी।
पीड़ित ने बताया कि यहां से कोई अज्ञात शातिर उसकी बाइक चुराकर ले गया। उसने हर जगह बाइक की खोजबीन की परंतु कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद वह थक हार कर पुलिस थाना पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ चुकी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपी के गिरेबान तक पहुंचा जा सके। मामले की पुष्टि परवाणू थाना प्रभारी फूल चंद ने की है।