लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घर के बाहर से लापता हुए 5 वर्षीय मासूम का नहीं लगा कोई सुराग….

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 6, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में घर के बाहर से लापता हुए 5 वर्षीय मासूम बच्चे का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने एकजुट होकर आसपास के इलाकों सहित सारा जंगल छान मारा परंतु मासूम का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। बेटे की याद में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हालांकि अभी स्पष्ट रूप से तो कहा नहीं जा सकता परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चे को आदमखोर तेंदुआ उठा ले गया। मामला दीपावली की रात राजधानी शिमला के डाउनडेल बस्ती में पेश आया है। यहां पांच साल का बच्चा योगराज पुत्र केदार नाथ डाउनडेल बस्ती में मंदिर के पास बने एक कच्चे मकान में परिवार के साथ रहता था।

गुरुवार रात करीब आठ बजे योगराज पड़ोसी के एक बच्चे के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक ही बच्चा यहां से एकाएक गायब हो गया। जिसके बाद योगराज के साथ खेल रहे दूसरे बच्चे ने कहा कि कोई जानवर उसे उठा ले गया है। लिहाज़ा चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई तथा आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

इस दौरान एक तरफ जहां वन विभाग और पुलिस टीम को इस बाबत जानकारी दी गई तो वही ग्रामीणों ने साथ लगता जंगल छान मारा परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। हालांकि घर से थोड़ी ही दूरी पर बच्चे की पेंट मिली परंतु बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841