HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के झंडुता में एक बच्ची की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 5 वर्षीय सुमेरा पुत्री रविकांत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घर के लोग शाम के समय गेहूं की कटाई के लिए खेतों में गए हुए थे। सुमेरा घर में अकेली थी। जब घर के सदस्य गेहूं की कटाई करके वापस घर आए तो उन्हें सुमेरा कहीं नहीं दिखाई दी ।
इसके बाद उन्होंने घर के आस-पास सुमेरा को ढूंढा तो उसकी चप्पल तालाब के समीप दिखाई दी। जब उन्होंने तालाब में देखा तो सुमेरा पानी में तैर रही थी। इसके बाद परिजन उसे पानी से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। यहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बच्ची की मौत से परिवार सहित क्षेत्र में मातम का माहौल है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841