घर के ताले तोड़ नकदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर गए शातिर

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। अब एक बार फिर राजधानी के सदर थाना के तहत ताराहॉल के स्नो व्यू कॉटेज में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान शातिर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और 20 हजार रूपये की नकदी सहित सोने और चांदी के गहने जिनकी कीमत एक लाख 80 हजार रुपए थी उड़ा ले गए।

चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया जब घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। तो वहीं दूसरी तरफ जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। इस दौरान अलमारी खोलकर देखी तो गहने और नकदी गायब थी। लिहाजा रमेश कुमार जमवाल ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।


Posted

in

,

by

Tags: