HNN/ नालागढ़
सोलन जिले के नालागढ़ में शातिरों ने एक घर में सेंधमारी कर चांदी के आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ़ किया है। नालागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान भी तेज कर दिया है। वहीँ, क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भी दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड-7 निवासी राजेंद्र सैनी परिवार सहित पंजाब गया हुआ था। इसी बीच घर में किसी को ना पाकर शातिर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान चोरों ने अलमारी में रखे चांदी के आभूषणों सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वही जब किसी ने घर के ताले टूटे हुए देखे तो पीड़ित परिवार को सूचित किया गया।
पीड़ित परिवार सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और अलमारी से चांदी के आभूषणों सहित नकदी गायब थी। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।