HNN/ बिलासपुर
बिलासपुर के बंदला गांव में एक मासूम बच्चे को जीप ने बुरी तरह से कुचल डाला जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हादसा उस वक्त पेश आया जब अढ़ाई साल का मासूम अक्षय पुत्र राकेश घर के आंगन में ही खेल रहा था। इसी दौरान अचानक जीप चालक ने उसे बुरी तरह से रौंद डाला जिसके चलते बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया।
जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक वह दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि जीप चालक घर के साथ लगते मकान में चल रहे निर्माण कार्य के लिए रेत बजरी लेकर आया था। वही मासूम की मौत से परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उधर, पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जीप की चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है।