लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

ग्राम पंचायत खरियालता की पंचवटी पार्क में किया गया पौधारोपण

Ankita | 18 अगस्त 2024 at 12:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/ वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरियालता की पंचवटी पार्क में पौधारोपण किए गया। यह पौधारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के निर्देशन में संचालित “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत किया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं आमजन पौधारोपण के लिए सामने आ रहे हैं।

अपनी मां के नाम से एक पौधा लगाकर इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत खरयालता के गांव वही के पंचवटी पार्क में “एक पेड़ मां के नाम अभियान “के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने पहुंचकर एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत खरयालता के प्रधान राकेश धीमान ने की। इस कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य राजेंद्र ठाकुर व रिटायर्ड कैप्टन मदन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पंचायत प्रधान राकेश धीमान द्वारा उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का मां के साथ भावनात्मक लगाव होता है। इसलिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम से महा अभियान प्रारंभ किया गया है। ताकि हम सभी एक पेड़ अपनी जननी के नाम से लगाकर प्रकृति का संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कर सके। साथ ही स्थानीय बीडीसी सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपनी मां के नाम से लगाए जाने वाले पौधे की एक वर्ष तक देखभाल करने की शपथ दिलाई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]