ग्रामीणों के खेतों में डम्पिंग का मलबा डाल रही एनएच निर्माण में लगी एबीसीआई कंपनी

BySAPNA THAKUR

Nov 28, 2021

स्थानीय लोगों ने मलबे से भरे ट्रकों को रोककर कंपनी के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे-707 के निर्माण में लगी एबीसीआई कंपनी की मनमानी लगातार जारी है। कंपनी द्वारा सतौन में गांव के बीचोबीच खेतों के साथ ही खुदाई का मलबा फेंका जा रहा है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में लगातार रोष पनप रहा है। नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वहीँ, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर माहौल को शांत करवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे-707 का इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। पांवटा साहिब से सतौन तक का कार्य एबीसीआई कंपनी द्वारा किया जा रहा है। एबीसीआई कंपनी ने सतौन के आसपास सड़क को चोड़ा करने का कार्य चलाया हुआ है। परन्तु निर्माणाधीन एबीसीआई कंपनी सड़क से खुदाई में निकलने वाला मलबा डंपिंग साईट में डालने के बजाय सतौन गांव के बीचोबीच लोगों के खेतों के पास डाल रहे है।

रविवार को स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे से भरें ट्रकों को रोक दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीण राजेश कुमार, जगत सिंह, तरसेम, दीपचंद, निर्मला देवी, कमलेश देवी, बाला देवी, शिला देवी, रक्षा देवी, शारदा, सत्या देवी, जगिरो देवी, आशा देवी, योगेश कुमार, महेन्द्र कुमार, सीता राम, पूर्ण चंद, बलवीर सिंह आदि ने बताया कि हमारे घर के नजदीक बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी इकट्ठा होता है तथा घर के नजदीक कंपनी अपनी गाड़ियों से सड़क का मलबा फेंक रहे है।

अगर यहां पर मलबा डाला गया तो हमारे घर को पानी से कटाव होने का खतरा पैदा हो जायेगा। उधर, पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि कंपनी डंपिंग साइड के अलावा कही भी मलबा नहीं डाल सकते। अगर कंपनी ने ऐसा किया है तो कंपनी के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जायेगी।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: