HNN / ऊना
जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा में कुछ युवक गोविंद सागर झील में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। इनमें से एक युवक की मौत हो गई है जबकि बाकियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बता दें कि गांव के 7 युवक गोविंद सागर में पिकनिक मनाने के गए हुए थे। इस दौरान यह सभी नहाने के लिए झील में उतर गए। देखते ही देखते 18 वर्षीय रोहित पुत्र राकेश कुमार गहरे पानी में चला गया और उसके बाद उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
इसके बाद युवक के अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर मचाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और इस बारे पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से रोहित को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर एसडीएम विशाल शर्मा ने कहा कि गोताखोरों की टीम लगातार रोहित को ढूंढने का प्रयास कर रही है।